Thursday 17th of April 2025 08:51:56 PM
HomeLatest Newsयुवती ने चचेरे भाई से की शादी, आहत पिता और परिजनों ने...

युवती ने चचेरे भाई से की शादी, आहत पिता और परिजनों ने युवती का पुलता बनाकर किया अंतिम

माँ-बाप और परिजनों ने लड़की से सारे रिश्ते खत्म किए
माँ-बाप और परिजनों ने लड़की से सारे रिश्ते खत्म किए

सिमरिया/गीतांजलि:- झारखण्ड के चतरा जिले के टंडवा प्रखंड के धनगड़ा पंचायत स्थित खरिका गांव में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।इस गांव में एक ऐसी शादी हुई कि भाई-बहन का पवित्र रिश्ता तार-तार हो गया। गांव की एक युवती ने अपने चचेरे भाई से शादी रचा ली।

इससे शर्मसार परिवार और समाज के लोगों ने जीवित अवस्था में ही उसकी अंत्येष्टि कर डाली। शनिवार को युवती का पुतला बना कर बाजाप्ता शवयात्रा निकाली गई और शमसान घाट ले जाकर उसका दाह-संसकार कर दिया गया। घटना से आहत लड़की के पिता और परिजनों ने उससे तमाम नाता-रिश्ता समाप्त करने का एलान कर दिया।

इधर घटना से आहत लड़की की माँ का रो-रो कर उसका बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि बेटी की करतूत से समाज में उनकी इज्जत को बट्टा लगा है, वे कहीं मुुंह दिखाने के काबिल नहीं रहे। अब वह गांव समाज में पहुंची। वहां भी लड़की ने राजदीप के साथ जीने-मरने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर ज्ञानी राम, राजकुमार राम, सोमर राम समेत दर्जनों गांव व रिश्तेदार मजूद थे। तब परिजनों ने शनिवार को उसका अंतिम संस्कार कर तमाम रिश्ते खत्म करने का फैसला लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments