
रांची: हरियाणा में बैंक ऑफ बड़ोदा की अपर बाजार शाखा में मैनेजर के पद पर कार्यरत महिला की संदेहास्पद मौत हुई है । तीज के अवसर पर हरियाणा स्थित अपने पति के यहां गई थी । वहां बैंक मैनेजर शिल्पी सोनम,मृतक महिला के परिजनों को पति ने मौत की जानकारी दी थी। परिजनों के शिकायत के बाद हरियाणा में पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
हटिया हेसाग की रहने वाली है महिला
हटिया हेसाग निवासी राकेश शर्मा से शादी हुई थी । राकेश शर्मा बहादुरगढ़ हरियाणा में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में कार्यरत हैं । मृतक के परिजनों ने हरियाणा के स्थानीय थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है , जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने राकेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया । हरियाणा पुलिस के मुताबिक शव फाँसी में लटका हुआ था । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी ।

