गिरिडीह : जिले के नवडीहा ओपी क्षेत्र के गादीखुर्द गांव निवासी एक 23 वर्षीय युवक पंकज कुमार वर्मा ने घर के बरामदे में फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया। मंगलवार की सुबह पंकज का शव उसके घर के बरामदे से सटे कमरे में फंदे से झूलता पाया गया। उस वक्त उनके घर पर कोई नहीं था।
बताया जाता है कि मृतक युवक पंकज गांव में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। मंगलवार को भी वो ट्यूशन पढ़ाकर आया और अपने निर्माणाधीन मकान के मेन गेट को अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद पंकज ने बरामदे के पास के कमरे में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपनी अभिरक्षा में ले पोस्टमॉर्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया कि मृतक पंकज तीन भाइयों में सबसे बड़ा था जिसकी अगामी पांच जून को शादी होने वाली थी। उसकी शादी बिहार के चकाई थाना क्षेत्र के घुपीडीह गांव में तीन माह पूर्व ही तय हुई थी। मृतक के पिता सूरत में रहकर दैनिक मजदूरी करते हैं। वह अभी भी सूरत में ही हैं। बीए की शिक्षा पूरी कर पंकज गांव में ही ट्यूशन पढ़ाया करता था। अपनी शादी को लेकर नया मकान भी बनवा रहा था।
हालांकि उसने आत्महत्या क्यों की, इसकी वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।