गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के बीबीसी रोड के नगीना सिंह रोड मुहल्ला में 45 वर्षीया विधवा सपना कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार सपना के पति मनोज कुमार 12 साल पहले अपने घर जामताड़ा के चिन्तरंजन स्टेशन में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका सपना अपने पति की मौत के बाद से अपने मायके में पिता मुकुल यादव और माँ राजकुमारी देवी के साथ रहती थी। सपना के साथ उसका 13 वर्षीय बेटा आदित्य राज भी रहता था।
बताया जाता है कि वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। उसने कोरोना का भी जांच कराया था। कोरोना होने के डर से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस बाबत विधवा की मां ने बताया कि सपना बीमार थी। उसे चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे कोरोना होने का आशंका जतायी और कोरोना की जाँच कराने की सलाह दी। सपना के कोरोना जांच का रिपोर्ट अभी आना बाकी है। कोरोना होने का डर सपना को सताने लगा। इसी को लेकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया कि बुधवार सुबह जब उसका दरवाजा नहीं खुला तो सपना के पुत्र समेत परिवार के अन्य सदस्यों को आशंका हुई। जब दरवाजा तोड़ा गया तो सपना को फंदे से झूलता पाया गया। परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल नगर थाने की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपनी अभिरक्षा में ले पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मामले में नगर थाना प्रभारी ने कहा की महिला तनाव में थी और आर्थिक तंगी से जूझ रही थी।