Saturday 27th of December 2025 05:42:44 AM
HomeBreaking Newsगिरिडीहः भूमाफियाओं द्वारा बच्चों की पिटाई का विडिओ हुआ वायरल, भूमिहार समाज...

गिरिडीहः भूमाफियाओं द्वारा बच्चों की पिटाई का विडिओ हुआ वायरल, भूमिहार समाज आक्रोशित

वायरल वीडियो में दो नाबालिगों को भू-माफिया बेरहमी से पीट रहे हैं
वायरल वीडियो में दो नाबालिगों को भू-माफिया बेरहमी से पीट रहे हैं
गिरिडीह । धनवार थाना क्षेत्र के उपरी धनवार में बीते शनिवार को कथित भूमाफियाओं के द्वारा दो बच्चों की निर्ममता से पिटाई मामले का वीडियो वायरल होने के बाद सनसनी फैल गया है।
पुलिस ने ही घायल नाबालिगों को अस्पताल पहुंचाया
वायरल वीडियो में दो नबालिक को चार-पांच लोग बेहरमी से पीटते नजर आ रहे है । इस वीडियो में मार खा रहा लड़का चंदन कुमार चौधरी  और उसका साथी मनीष कुमार बताया जा रहा है। गौरतलब है कि बीते शनिवार दिन ग्यारह बजे धनवार थाना के पीछे कटोनियां तालाब के पास पीट रहे दोनों लड़कों को धनवार पुलिस ने ही होस्पिटल पहुंचाया था। घटना जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर धनवार थाना में आवेदन देकर मारपीट करने जान मारने की धमकी देने तथा सोने का लोकेट छिनने का आरोप लगाते हुए अरविंद निषाद, संतोष मोदी, सुधीर मोदी, वीरेंन्द्र साव आदि कई लोग को नामजद अभियुक्त बनाया है।
घटना के बाद भूमिहार समाज के लोग आक्रोशित
इस घटना के बाद भूमिहार समाज के लोग गोलबंद हो गए हैं। घटना को लेकर समाज के लोगों में गहरा आक्रोश है। वहीं इस मुद्दे को लेकर सोमवार को भूमिहार समाज के लोगों ने बुधुवाडीह में एक बैठक की। बैठक में 5 सूत्री मांगपत्र तैयार की गई। इसके बाद समाज के 10 सदस्यीय लोग एसडीएम और एसडीपीओ से मिले और कार्रवाई की मांग की। मौके पर समाज के लोगों ने कहा कि बीते कुछ समय से धनवार में भूमाफियाओं ने आतंक मचा रखा है। लोगों ने धनवार थाना प्रभारी पर भूमाफियाओं से साठगांठ का आरोप लगाया है। साथ ही थाना प्रभारी को धनवार थाने से हटाने की मांग की है।
अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो समाज अपने तरीके से करेगा इंसाफ
वहीं बच्चों के पिटाई मामले में दर्ज कांड संख्या 190/21 में धारा 307 जोड़ने, अवैध निर्माण पर अविलंब रोक लगाने, विवादित ज़मीन पर कोई निर्माण कार्य नहीं हो ये सुनिश्चित किये जाने, अयोध्या प्रसाद मोदी की आकस्मिक मृत्यु को हत्या बताकर निर्दोष व्यक्तियों को फंसाने की साजिश की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है। समाज के लोगों ने कहा कि यदि मांगों पर अतिशीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो लोग अपने तरीके से इंसाफ करेंगे और इसकी पूरी जवाबदेही प्रशासन की होगी ।
विधि- व्यवस्था का मामला है, इसे समाज के बीच विद्वेष का मुद्दा न बनाएं- एसडीओ
इधर  इस मामले पर एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विधिव्यवस्था को लेकर समस्या थी। समाज में द्वेष न हो इसका ख्याल किया जाएगा। नियम संगत कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने कहा कि वायरल वीडियो के सत्यापन के बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। ज़मीन से जुड़ा मामला है। मामले को शार्टआउट करने का प्रयास किया जा रहा है। कानून से उपर कोई नहीं है। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments