
गिरिडीह जिला सहकारिता पदाधिकारी और सहकारिता प्रसार का एक वीडियो वायरल हो रहा है । पदाधिकारी देवरी के खरियोडीह में पैक्स धान अधिप्राप्ति केंद्र खोलने के नाम आठ हजार रिश्वत की मांग कर रहे हैं । जिला सहकारिता पदाधिकारी और सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राजकुमार रजक द्वारा मांगे गये घूस का वीडियो पूरे जिले में वायरल हो रहा है ।
दो दिनों से वायरल हो रहा है रिश्वत वाला वीडियो
खरियोडीह में पैक्स खोलने के एवज में घूस मांगने का यह वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में जिला सहकारिता पदाधिकारी के चैंबर में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पैक्स खोलने के लिए व्यक्ति से पैसे लेकर अपने जेब में भी रखते नजर आ रहे हैं। वीडियो में पैसा देने वाले व्यक्ति का चेहरा नजर नहीं आ रहा है, लेकिन केंद्र खोलने के नाम पर किस तरह से मोल-भाव हो रहा है ये स्पष्ट दिख रहा है। वीडियो में पैसे देने वाला व्यक्ति कह रहा है कि ठीक नहीं है. लिहाजा, कुछ दिनों का वक्त दिया जाय. सहकारिता प्रसार पदाधिकारी इस दौरान उसे तुंरत कुछ पैसे देने की मांग कर रहे हैं. जिसके बाद व्यक्ति की तरफ से जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार को पांच हजार देता है ।
पूर्व पदाधिकारी नीलम कुमारी ने मुझे फंसाने की साजिश की- मनोज कुमार
इधर जब इस वायरल वीडियो को लेकर उज्ज्वल दुनिया ने जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार से पूछताछ की गई तो उन्होंने सारे आरोप को तथ्यहीन बताया है । उन्होंने कहा कि पूर्व पदाधिकारी नीलम कुमारी ने उन्हें फंसाने की साजिश की है
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दिए जांच के आदेश
झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री श्री बादल ने गिरिडीह के जिला सहकारिता पदाधिकारी मामले में जांच के आदेश दिए, श्री बादल ने कहा कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है ,जिसमें जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा किसी व्यक्ति से धान क्रय केंद्र खोले जाने को लेकर राशि की मांग की जा रही है, यह मामला काफी गंभीर है जिसे देखते हुए उन्होंने पूरे मामले के जांच के निर्देश अपने विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दीक को दे दिए हैं