गिरिडीह पुलिस अधीक्षक गिरिडीह दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को देर रात्र अवैध कोयला का परिवहन के रोकथाम पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमरी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर डुमरी थाना क्षेत्र के उत्तराखण्ड क्षेत्र में ग्राम बासोकाण्डो में बिना कागजात का परिवहन कर रहे अवैध कच्चा कोयला लदा पिकअप गाड़ी JH-05DJ-7222 को जब्त किया गया। उक्त वाहन से अवैध कोयला का परिवहन कर रहे व्यक्ति गाड़ी के सह-चालक फनीभूषण साहु उम्र करीब 20 वर्ष पिता नकुल साव ग्राम जीतकुण्डी, थाना बिरनी, जिला गिरिडीह को गिरफ्तार किया गया। उक्त पिकअप गाड़ी JH-05DJ-7222 का जाँच करने पर उसमें प्लास्टिक का बोरा में लगभग लगभग 03 टन कच्चा कोयला लोड पाया गया।पकड़ाये व्यक्ति फनीभूषण साहु के निशानदेही पर मंझलाडीह बेरगी से डम्प किया हुआ 110 बोरा लगभग 06 टन कच्चा कोयला को बरामद कर विधिवत जप्त किया गया है। कोयला का अवैध भण्डारण, परिवहन एवं उत्खनन करने वाले संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस मौके पर विधुत माप तौल तराजू एवं लगभग 09 टन कच्चा कोयला जब्त किया गया।