Sunday 9th of November 2025 10:57:00 AM
HomeBreaking Newsगिरिडीहः चकाई में नक्सलियों ने गोली मारकर पिता

गिरिडीहः चकाई में नक्सलियों ने गोली मारकर पिता

गिरिडीह और उससे सटे बिहार के जमुई में एक बार फिर नक्सलियों का आतंक बढ़ता जा रहा है।  नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दस्ते ने बुधवार की  रात चकाई में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी । घटना जमुई जिले के चकाई के बोंगी इलाके के बाराटांड़ गांव की है ।

चकाई में नक्सलियों ने गोलियां बरसाकर पिता-पुत्र की हत्या की, ईलाके में दहशत
चकाई में नक्सलियों ने गोलियां बरसाकर पिता-पुत्र की हत्या की, ईलाके में दहशत

जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर पिता-पुत्र को निशाना बनाया और जन आदालत लगाकर ग्रामीणों के सामने उन पर गोलियां बरसाते हुए नृशंस हत्या कर दी । हत्या करने के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर पोस्टर भी छोड़ा है । दोनों की हत्या मुखबिरी का आरोप लगाकर की गई है । घटना में मारे गए पिता का नाम चोपाय हेम्ब्रम जबकि पुत्र का नाम अर्जुन हेंब्रम बताया जा रहा है। घटना को अंजाम देने आए नक्सलियों की संख्या दो दर्जन बताई जा रही है । मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुटते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है ।

यह घटना जमुई जिले के चकाई थाना इलाके के बोंगी पंचायत के टोला पहाड़ के बाराटांड़ गांव की है, जहां बुधवार की रात हथियारबंद नक्सलियों ने गांव पर हमला बोलते हुए चोपाय हेंब्रम (60) और उसके बेटे अर्जुन हेंब्रम (35) दोनो को अपने कब्जे में ले लिया । इसके बाद जल अदालत में मुखबिरी का आरोप लगया और फिर गोलियां बरसाकर हत्या कर दी । दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई ।

जमुई जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाके में डबल मर्डर के बाद क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। हत्या के इस दोहरे मामले में जिले के प्रभारी एसपी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को यह जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने पिता-पुत्र की हत्या कर दी है । जिस इलाके में घटना हुई है वह दुर्गम पहाड़ी और नक्सल प्रभावित इलाका में आता है । घटना के बाद नक्सलियों के खिलाफ इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है । वहीं पुलिस ने घटनास्थल से भारी मात्रा में खोखा और नक्सली पर्चा बरामद किया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments