Friday 22nd of November 2024 08:43:44 AM
HomeBreaking Newsगिरिडीहः अवैध सफेद पत्थर समेत माइका के ट्रक व हाईवा को किया...

गिरिडीहः अवैध सफेद पत्थर समेत माइका के ट्रक व हाईवा को किया गया जब्त

जब्त वाहन के साथ पुलिस अधिकारी
जब्त वाहन के साथ पुलिस अधिकारी

अमित सहाय

गिरिडीह । सफेद पत्थर और माइका के अवैध कारोबारियों पर पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। अनुमंडल पदाधिकारी धनवार धीरेन्द्र सिंह, जिला खनन पदाधिकारी सतीश नायक और अनुमंडल पुलिस अधीक्षक मुकेश महतो ने 40 लाख रुपए के मूल्य के अवैध पत्थर और माइका लोड 7 ट्रक व हाईवा को कैलीपहाड़ी में जब्त किया है।

इस दौरान एक हाईवा के चालक को गिरफ्तार किया गया है। वही अन्य छह हाईवा व ट्रक चालक और खलासी फरार होने में सफल रहे हैं। चालक के बयान पर घोड़थंबा ओपी में माइका और पत्थर के अवैध कारोबारियों के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है ।

पूछताछ में चालक ने सभी सातों मालवाहक वाहनों के मालिक और पत्थर व माइका के अवैध कारोबारियों के नाम का खुलासा किया है ।जानकारी के अनुसार हाईवा में सफेद पत्थर लोड है, तो माइका के कई ट्रकों में गांवा इलाके का कीमती माइका लोड है।

एसडीएम और डीएमओ को पिछले कई महीनों से डोंरडा और गांवा क्षेत्रों में वनभूमि से माइका और पत्थरों के अवैध कारोबार की सूचना मिल रही थी. डीएमओ को धनवार पहुंचने को कहा गया। जिसके बाद अधिकारियों ने डोरंडा और गांवा वन भूमि से निकाल कर जा रहे पत्थर व माइका लोड वाहनों को जब्त किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments