Monday 17th of November 2025 05:06:39 PM
HomeBreaking Newsगिरिडीह: पानी की तेज बहाव से बह गया घाघरा नदी पर बना...

गिरिडीह: पानी की तेज बहाव से बह गया घाघरा नदी पर बना डायवर्सन

आवागमन बाधित, विभाग है बेखबर
आवागमन बाधित, विभाग है बेखबर

गावां (गिरिडीह) । गावां प्रखंड अंतर्गत मालडा- पिहरा मुख्य सड़क पर घाघरा नदी पर बना डायवर्सन पानी की तेज बहाव से बह गया जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। बता दे कि जब से उक्त नदी पर बने पुल को तोड़ा गया तब से अब तक आधा दर्जन से ज्यादा बार यहां बना डायवर्सन टूट चुका है लेकिन विभाग या संवेदक के द्वारा कोई स्थायी पहल करने का प्रयास नही किया गया है।

हैरत की बात तो यह है कि डायवर्सन के टूटे हुए 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन कंस्ट्रक्शन विभाग के कर्मियों के कान मे जूं तक नही रेंगा है। ऐसा लगता है कि आवागमन बाधित होने से उत्पन्न ग्रामीणों की समस्या से विभाग को कोई खास सरोकार नही है।

उक्त डायवर्सन के टूटने से दर्जनों गांव के हज़ारो आबादी का प्रखंड मुख्यालय एवं मुख्य बाजार से सम्पर्क टूट जाता है।

ग्रामीणों का कहना है लगभग तीन वर्षों से बल्हारा पिहरा सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है और इसी दौरान घाघरा नदी पर बना पुल को भी तोड़ दिया गया लेकिन कंस्ट्रक्शन विभाग और संवेदक की ऐसी लापरवाही रही कि आज तक यहां पूल का निर्माण नही हो पाया है।

टूटे डायवर्सन का निरिक्षण करते जीप सदस्य इमरान अंसारी
टूटे डायवर्सन का निरिक्षण करते जीप सदस्य इमरान अंसारी

डायवर्सन टूटने की सूचना पाकर जीप सदस्य इमरान अंसारी उक्त स्थल पर पहुंचे और राहगीरों की परेशानियों को देख दुख व्यक्त किया। उन्होंने कंस्ट्रक्शन विभाग से मांग करते हुए कहा कि जितना जल्द हो सके घाघरा नदी पर पूल बनाने का काम किया जाए ताकि इस क्षेत्र के हज़ारों लोगों की समस्या दूर हो सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments