गिरिडीह । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सभी मंडलों में आहूत कार्यक्रम कोविड-19 आपदा से सफलतापूर्वक संघर्ष करता राष्ट्र कार्यक्रम गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जीतपुर में शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश प्रसाद मंडल ने किया ।
उन्होने कहा कि मोदी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ देश के रहने वाले सभी सभी समुदाय सभी संप्रदाय के रहने वाले लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीन मुफ्त राशन की व्यवस्था सरकार के द्वारा दी गई है । कोविड-19 आपदा के समय में जिस प्रकार से भाजपा के एक एक कार्यकर्ताओं के द्वारा आम जनमानस को चाहे किसी को अस्पताल पहुंचाना हो, चाहे किसी को ऑक्सीजन मुहैया कराना हो, चाहे किसी को राशन उपलब्ध कराना हो, इन तमाम कार्यों को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी जिम्मेवारी लेकर के उस विपदा में भी घर घर जाने का काम किया है । इतना ही नहीं कोविड-19 जैसे महामारी की लड़ाई से हार गए व्यक्ति को अपनों ने भी साथ छोड़ दिया था वैसी स्थिति में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें कंधा देकर के अंतिम संस्कार तक करने का काम किया है। इससे साफ जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नेता सिर्फ सत्ता के लिए काम नहीं करती है वह जनसेवा के कार्यो मैं विश्वास करती है ।
कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष जगरनाथ गोप, पंकज देव, रीना देवी, मंडल मंत्री बृज कुमार गोपालक, मंडल संयोजक विनय मिश्रा, कुलदीप मिश्रा, राज किशोर प्रसाद वर्मा, दीपक प्रजापति, दिलचंद दास, हेमलाल मुर्मू, मोहम्मद जुबेर अंसारी, छोटे लाल सिंह, गोविंद रजक सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।