गिरिडीह। वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल द्वारा तिसरी से गिरिडीह आ रहे अवैध ढिबरा लोड मालवाहक वाहन को जब्त किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर डीएफओ गिरिडीह जिले के तिसरी के समीप इसे जब्त कर लिया । वहीं मालवाहक वाहन का चालक फरार होने में सफल रहा ।
वाहन में करीब पांच लाख का अवैध ढिबरा
वाहन में करीब पॉच छह लाख का अवैध ढिबरा होने की बात कही जा रही है। सूत्रों के अनुसार वाहन में करीब पांच टन से अधिक ढिबरा पाया गया है. डीएफओ के निर्देश पर ढिबरा और वाहन मालिक के खिलाफ वन भूमि क्षेत्र से अवैध उत्खनन का केस दर्ज कराया गया है। मालवाहक वाहन के मालिक तिसरी के मुमताज अंसारी बताया जा रहा है।
डीएफओ को लगातार सूचना मिल रहा था कि तिसरी से गिरिडीह फैक्टरी में अवैध ढिबरा पहुँचाया जाता रहा है। सूचना के बाद डीएफओ कारवाई करते हुए गिरिडीह पहुंचने से पहले ही तिसरी के समीप एक ढिबरा लदा माल वाहक को जब्त कर लिया. माना जा रहा है कि इसे गिरिडीह स्थित किसी फैक्ट्री में पहुंचाया जाना था।