गिरिडीह: कुरेशी मोहल्ला में दो गुटों में झड़प, पथराव के बाद स्थिति तनावपूर्ण

गिरिडीह: गिरिडीह के कुरेशी मोहल्ले में मंगलवार की शाम दो गुटो में जमकर पथराव हुआ। जिसमे तीन लोग जख्मी हो गए। जिसमे असलम अंसारी समेत कुछ युवक जख्मी हुए हैं। घायल असलम समेत इन युवकों ने मुहल्ले के दूसरे युवकों पर आरोप लगाया है।

इधर जानकारी मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी भी बगैर देर किए कुरेशी मौहल्ला पहुंचे और माहौल को संभाला। हालात को देखते हुए अब भी घटनास्थल में पुलिस तैनात है।

देर शाम आठ बजे हुई घटना को लेकर बताया जा रहा है की कुरेशी मोहल्ला के ही जमील कुरेशी, सैलाब कुरेशी, माइकल और शाजु समेत मुहल्ले के ही कुछ युवकों में आपसी वर्चस्व को लेकर इतना बड़ा बवाल हुआ है। इसी दौरान असलम और उसके दोस्तो ने जमील, सैलाब और माइकल पर आरोप लगाते हुए कहा की ये लोग चोरी छिपे गोवंश लेकर जा रहे थे। जिसका विरोध किया गया तो सैलाब और जमील ने अपने दोस्तो के साथ बहस हो गई । इस दौरान जमील और सैलाब ने फोन कर कुछ और दोस्तो को बुला लिया। इसके बाद मामला बढ़ा और दोनो और से मारपीट शुरू हो गया। जो पथराव में बदल गए। जिसमे असलम समेत उसके कुछ साथी जख्मी हो गए।

%d bloggers like this: