गिरिडीह: अनिल यादव हत्याकांड का चंद घंटों में खुलासा, एसआईटी ने आरोपी बैजू रविदास को गिरफ्तार किया
गिरिडीह: जमीन कारोबारी अनिल यादव की हत्या का मामला पुलिस ने चंद घंटों में ही सुलझा लिया है। एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी बैजू रविदास को गिरफ्तार कर लिया है। बैजू रविदास, जो सरिया प्रखंड और अंचल का प्रधान लिपिक है और अवैध जमीन के कारोबार में भी संलिप्त था, के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।
मृतक अनिल यादव, जो जिले के तिसरी निवासी हरीगोप यादव का बेटा और एक स्थानीय अधिवक्ता का दामाद था, की हत्या की वजह पैसे का विवाद बनी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अनिल यादव ने बैजू रविदास से पांच लाख रुपये की रिकवरी के लिए संपर्क किया था, जिसे बैजू ने वादा किया था। हालांकि, जब अनिल ने पैसे की मांग की, तो बैजू ने उसे अपने घर बुलाया और तेज बारिश के दौरान हत्या कर दी।
पुलिस ने मंगलवार रात को बैजू रविदास के घर को सील कर दिया और खुखरा मोड़ पर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ सुमित प्रसाद, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, और पीरटांड़ थाना प्रभारी गौतम कुमार की टीम ने इस मामले की जांच की। पुलिस ने हत्याकांड के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, जिसमें अनिल यादव को बैजू के घर जाते हुए देखा गया था।
पुलिस ने आरोपी के घर से हत्या में इस्तेमाल की गई धारदार कटार और एक स्विफ्ट डिजायर कार को भी जब्त किया है। पूछताछ में बैजू रविदास ने हत्या की बात कबूल की है, लेकिन हत्या के अन्य पहलुओं को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।