Friday 18th of October 2024 08:46:27 AM
HomeLatest Newsगया: फिरौती की रकम वसूलने पहुंचेअपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी

गया: फिरौती की रकम वसूलने पहुंचेअपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी

गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं के साथ पुलिस टीम
गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं के साथ एसएसपी आदित्य कुमार 

गया से श्रीकांत

-अपहृत युवकों की सकुशल बरामदगी
-हथियार समेत तीन अपराधी गिरफ्तार

गया। बुनियादगंज थानाक्षेत्र के सूर्य पोखरा के समीप से पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर ली है। इनके पास से लोडेड देशी कट्टा और पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। ये लोग फिरौती की रकम वसूलने वहां पहुचे थे। सादी ड्रेस में मुस्तैद रही पुलिस की एसआईटी टीम ने इन्हें दबोच लिया। इनके निशानदेही पर अपहृत युवक सौरव और अजित को सकुशल बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों ने अपने अन्य साथियों के बारे में भी बताया है। जिनमे से एक को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि इस घटना में संलिप्त अन्य की तलाश जारी है।

मालूम हो कि जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के मायापुर के रहने वाले सौरव और उसके दोस्त अजित का अपहरण 8-9 अपराधियों ने मिलकर कर लिया था। अपहृतों को बुनियादगंज थानाक्षेत्र के बारा गांव निवासी रौशन पासवान के घर मे छिपा कर रखा गया था। अपराधियों के द्वारा फोन कर परिजनों से फिरौती के रूप में ढाई लाख रुपये मांगी जा रही थी।

अपहरणकर्ताओ से बरामद हथियार
अपहरणकर्ताओ से बरामद हथियार

गया एसएसपी आदित्य कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी कि इस घटना के संबंध में फतेहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसके उद्भेदन के लिए अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था।

अपराधियों द्वारा पीड़ित परिजनों को ढाई लाख रुपया लेकर सूर्य पोखरा के समीप आने को कहा गया था। जहां पर एसआईटी टीम सादे ड्रेस में तैनात थी। जिस कारण इस कांड का उद्भेदन हो सकी। गिरफ्तार अपराधी चंदन कुमार अपहृत युवक के गांव मायापुर के ही है। दूसरा अपराधी कारू सिंह मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला है जबकि तीसरा बारा गांव का रौशन पासवान है जिसके घर मे इन्हें रखा गया था। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी लगातार दबिश दे रही है।

गिरफ्तार कारू सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। जिले के कई थानों में उसके विरुद्ध मामला दर्ज है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments