गया से श्रीकांत
गया। गया नगर निगम के नैली स्थित डंपिंग यार्ड में अत्याधुनिक कचरा प्रबंधन प्लांट स्थापित किये जाने का कार्य युद्धस्तर पर चालू है। इस प्लांट में शहर के कचरा से उर्वरक तैयार की जाएगी। साथ ही कचरा में रहे प्लास्टिक,कपड़े इत्यादि से रस्सी का निर्माण होगा।
आसपास के रहने वाले हज़ारों लोगों को धूल और दुर्गंध से मिलेगी निजात
प्लांट चालू हो जाने के बाद सबसे ज्यादा राहत डंपिंग यार्ड के आसपास रहने वाले हजारों लोगों को मिलने वाला है,जिनका यहां से निकलने वाले धूल और दुर्गंध से जीना मुश्किल हो रहा था।
मेयर व डिप्टी मेयर ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण
प्लांट इंस्टॉलेशन कार्य का निरीक्षण करने आज यहां पर मेयर गणेश पासवान,डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त सावन कुमार सहित कई वार्ड पार्षद और अधिकारी यहां पहुचे हुये थे। निरीक्षण के पश्चात मेयर गणेश पासवान और डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कार्य प्रगति पर संतुष्टि जाहिर किया। उन्होंने बताया कि प्लांट के चालू हो जाने के बाद गया शहर भी कचरा प्रबंधन में बड़े शहरों की सूचि में शामिल हो जाएगा। साथ ही इसमें स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि शहर से आने वाले कचरे का यहां स्क्रीनिंग किया जाएगा और उन्हें अलग अलग किया जाएगा। तत्पश्चात प्लांट में उर्वरक और रस्सी का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र वर्मा,राजेश कुमार, संवेदक राजेश सिंह टुन्नू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।