चंडीगढ़: पंजाब में 14 आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड और भगोड़ा गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका के सैक्रामेंटो में एफबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। एफबीआई सैक्रामेंटो ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर यह जानकारी दी।
एफबीआई ने लिखा, “आज, हरप्रीत सिंह, जो भारत के पंजाब में आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार है, को एफबीआई और ERO ने सैक्रामेंटो में गिरफ्तार किया।” एजेंसी ने बताया कि वह दो अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ है और अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश किया था। गिरफ्तारी के वक्त उसने सिख पहचान की नकली छवि बना रखी थी।
सूत्रों के अनुसार, पासिया फिलहाल अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) की हिरासत में है। यह गिरफ्तारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिसने उस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
पंजाब पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने गिरफ्तारी को आतंक के खिलाफ जंग में अहम उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और केंद्र सरकार से संपर्क किया जा रहा है।
उन्होंने एक्स पर लिखा:
“ISI समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (#BKI) के अमेरिका-आधारित मुख्य ऑपरेटिव हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी ISI समर्थित आतंकी नेटवर्क पर चल रही कार्रवाई में एक बड़ी सफलता है।”
एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा:
“पाकिस्तान स्थित रिंदा के संपर्क में आने के बाद, वह ISI के इशारे पर पंजाब में आतंक की घटनाओं को अंजाम देने वाला प्रमुख व्यक्ति बन गया।”
सितंबर 2024 के बाद कई आतंकी घटनाओं में उसकी सीधी भूमिका रही है। जनवरी 2025 में अमृतसर के गुमताला पुलिस स्टेशन के पास हुए विस्फोट की जिम्मेदारी भी उसने ली थी।
NIA ने 23 मार्च को इस केस में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के चार आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें रिंदा और हैप्पी पासिया शामिल हैं। जांच में सामने आया कि उन्होंने पंजाब में खौफ फैलाने के लिए ग्रेनेड हमलों की साजिश रची थी।