
RANCHI : झारखंड के छह जिलों की पुलिस के लिए चुनौती बना गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को झारखंड एटीएस ने मुंबई से गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार एटीएस की टीम मंगलवार को अमन श्रीवास्तव को साथ लेकर रांची पहुंची. ऐसे में जल्द ही प्रेस वार्ता कर एटीएस पूरे मामले की जानकारी दे सकती है.
रंगदारी के पैसों का विदेश में निवेश
बता दें कि एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की थी. अमन श्रीवास्तव का गिरोह झारखंड के रांची, रामगढ़, चतरा, लोहरदगा, हजारीबाग और लातेहार में काफी सक्रिय था. इन जिलों में गिरोह के खिलाफ रंगदारी, मारपीट और जालसाजी कर पैसे लूटने का मामला दर्ज है. जानकारी के अनुसार गैंगस्टर अमन रंगदारी की इन्हीं पैसों को बाहर निवेश करता था. इसको लेकर पुलिस ने अमन और उसके गिरोह से जुड़े कई अन्य नामजदों के खिलाफ चार्जशीट भी दायर किया है.
जानेमाने गैंगस्टर का बेटा है अमन
गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव कुख्यात गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव का बेटा है. बता दें कि साल 2010 में गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव पर हजारीबाग कोर्ट में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी, जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. पिता की मौत के बाद से ही अमन ने जुर्म की दुनिया में कदम रखा और अपने पिता के गैंग का संचालन शुरू किया.