BJP ने मधुपुर से गंगा नारायण सिंह को टिकट देने की औपचारिक घोषणा से पहले उन्हें पार्टी में शामिल कराया। रांची के BJP मुख्यालय में बाबूलाल ने उन्हें पार्टी का पट्टा पहना कर विधिवत BJP में शामिल होने की घोषणा की। 25 मार्च को गंगा नारायण सिंह की उम्मीदवारी का एलान होने की संभावना है।

दिलचस्प हुआ मधुपुर उप-चुनाव
गंगा नारायण सिंह का NDA का संयुक्त उम्मीदवार बनने से मधुपुर का उपचुनाव दिलचस्प हो गया है। पिछले विधानसभा चुनाव में हाजी हुसैन अंसारी को लगभग 85 हजार वोट मिले थे और उन्होंने BJP के राज पालिवाल को करीब 23 हजार वोट से हराया था। लेकिन उसी चुनाव में गंगा नारायण सिंह आजसू के उम्मीदवार थे और इन्होने 45 हजार से अधिक मत प्राप्त किए थे । ऐसे में अगर बीजेपी और आजसू के मतों को मिला दें तो गंगा नारायण सिंह का पलडा भारी दिखता है, लेकिन राजनीति में 2+2 कभी चार नहीं होता।
हफीजुल हसन को सहानुभूति वोट और हेमंत सोरेन का सहारा
मधुपुर से महागठबंधन के उम्मीदवार हफीजुल हसन के पिता हाजी हुसैन अंसारी का ईलाके में काफी सम्मान है । खासकर आदिवासी और मुस्लिम समाज उनका बहुत सम्मान करती है । लेकिन हफीजुल हसन को अंदेशा है कि BJP इस चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करेगी । लेकिन हफीजुल हसन के पक्ष में सबसे बड़ी बात ये है कि उन्हें सीएम हेमंत सोरेन का पूरा सपोर्ट हासिल है ।