रांची । गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर दिनांक 1 अक्टूबर 2021 को रांची विमेंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई एक, प्रोग्राम ऑफिसर, डॉ कुमारी उर्वशी, इकाई दो, प्रोग्राम ऑफिसर, डॉक्टर कुमारी भारती सिंह ,इकाई 3 प्रोग्राम ऑफिसर डॉ सुरभि श्रीवास्तव ने प्राचार्या डॉ शमशुन नेहार के निर्देशन में स्वच्छता अभियान, जागरूकता रैली तथा क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्ट्स ब्लॉक की प्रोफेसर इंचार्ज फूलमणि धान तथा आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ शिप्रा कुमारी ने किया।
भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी जिन्हें बापू या महात्मा गांधी के नाम से भी जाना जाता है, के जन्म दिन 2 अक्टूबर 1969 को गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने भारत की स्वतंत्रता के लिए लम्बी लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने सत्य और अहिंसा के आदर्शों पर चलकर भारत को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराया था। गांधी जयंती के रूप में उनके जन्मदिन मनाकर देश राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन अर्पित करतें हैं। आज के विद्यार्थियों एवं युवा पीढ़ी बापू के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाए तथा देश हित के लिए अपना योगदान दे। इसी उद्देश्य से गांधी जयंती का आयोजन किया जाता हैं।
राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में अंजली मिश्रा, सुरुचि कुमारी, साक्षी कुमारी ,निधि कुमारी पाठक ,निवेदिता का ग्रुप प्रथम आया। कार्यक्रम में लगभग 45 छात्राओं ने हिस्सा लिया।