Wednesday 31st of December 2025 10:45:17 AM
HomeBreaking Newsहजारीबाग में फल व्यवसायी से 60 हजार की लूट

हजारीबाग में फल व्यवसायी से 60 हजार की लूट

बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

उज्ज्वल दुनिया संवाददाता

हजारीबाग।हजारीबाग-कटकमसांडी मुख्य मार्ग के बहिमर पांडे महुआ घाटी में शनिवार की सुबह करीब 6.30 बजे लूटपाट की घटना घटी। इसमें लुटेरों ने एक फल व्यवसायी से 60 हजार रुपए लूट लिए और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। फल व्यवसायी पर भुजाली से वार किया गया, लेकिन वह बच गया।

चतरा जिले के पत्थलगडा निवासी फल व्यवसायी सुरेंद्र प्रजापति ने बताया कि शनिवार की सुबह हजारीबाग एक निजी वाहन से फल लेने के लिए आ रहे थे। तभी बहिमर पांडे महुआ घाटी में एक अपाची पर दो लोग सवार होकर गाड़ी को रुकवाया।  सुरेंद्र प्रजापति अकेले गाड़ी में सवार थे और गाड़ी खुद चला रहे थे। जैसे ही उसने गाड़ी रोकी, उस पर एक युवक बाइक से उतरकर गाड़ी में सवार हो गया और मारपीट करने लगा। फिर 60 हजार रुपए लूट लिए। विरोध करने पर उसके शरीर पर तीन जगह भुजाली से वार करते हुए लुटेरे फरार हो गए। किसी तरह फल व्यवसायी जान बचाकर वहां से निकला।

इस बाबत कटकमसांडी थाना में लूटपाट का मामला दर्ज कराया गया है। मामला भुक्तभोगी सुरेंद्र प्रजापति के बयान पर कांड संख्या 107/ 21 धारा 394 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कटकमसांडी थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने कहा सड़क किनारे लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments