Sunday 9th of November 2025 10:48:28 PM
HomeBreaking Newsदोस्त ने किया अपहरण, मांगे थे 20 लाख, 21 घंटे के अंदर...

दोस्त ने किया अपहरण, मांगे थे 20 लाख, 21 घंटे के अंदर जीएलए काॅलेज के पास से अपहृत दिलकश बरामद

दोस्त ने किया अपहरण, मांगे थे 20 लाख
21 घंटे के अंदर जीएलए काॅलेज के पास से अपहृत दिलकश बरामद

मेदिनीनगर (उज्ज्वल दुनिया)। रेहला थाना क्षेत्र के डंडीला गांव निवासी दिलकश रौशन को पलामू पुलिस ने अपहरण की घटना के 21 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया है। इस कांड में एक आरोपी पाटन थाना क्षेत्र के रबदी गांव निवासी आशुतोष पांडेय पिता चंद्रभूषण पांडेय को पुलिस ने मौके पर से गिरफ्तार किया है। वहीं दो अपराधी अंशु सिंह व कमल सिंह भाग गये। अपराधियों के बीच गुत्थमगुत्थी में टाइगर मोबाइल का एक जवान अनिल पासवान घायल हो गये। उनका इलाज स्थानीय एमएमसीएच में चल रहा है। आशुतोष के पिता पाकुड़ में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं। वहीं फरार अभियुक्त अंशु सिंह लातेहार के बरवाडीह में सांसद प्रतिनिधि जयवर्द्धन सिंह हत्याकांड में शामिल रहा है। इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि अपहृत दिलकश अभियुक्त अंशु सिंह का दोस्त था और उसने मिलने के बहाने उसे डंडीला गांव से चियांकी बुलाया था। अंशु के कल शाम 4.30 बजे चियांकी पहुंचने के बाद उसे और आगे दुबियाखांड़ बुलाया। इसके बाद अंशु वहां से दिलकश को जंगल में ले गया। जंगल में ले जाने के बाद वहां दो और लोग मिले, जिसके बाद दिलकश को पता चला कि उसका अपहरण हो गया है। दिलकश के पिता हिदायतुल्ला अंसारी प्रधानाध्यापक हैं और उनसे अंशु के ही मोबाइल से वीडियो काॅलिंग कर अपराधियों ने 20 लाख की फिरौती मांगी। इस दौरान अपराधी उसके कनपटी में रिवाल्वर सटाये हुए थे और उसके साथ मारपीट भी कर रहे थे। इस बीच अपराधियों ने कई बार काॅल किया और सौदा 5.50 लाख पर तय हुआ। इधर, दिलकश के भाई दिलशाद ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इस बीच दिलकश के परिजनों ने वीडियो काॅलिंग कर अपराधियों को बताया कि पैसा तैयार है स्थान बताइये। अपराधी आज दोपहर पैसा लेने के लिये स्थानीय जीएलए के पीछे स्थित झाड़ी के पास पहुंचे। इस दौरान पुलिस भी सादे ड्रेस में वहां तैनात थी। अपराधी जैसे ही झाड़ी से निकलकर पैसा लेने के लिये निकले, पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। इस बीच हाथापाई कर दो अपराधी भाग निकले। इस बीच आरोपी आशुतोष दिलकश को मारपीट करने के साथ ही पुलिस का भी धौंस दिखा रहा था। एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि अपराधियों के पास से मोटरसाइकिल(जेएच01डीएल5843) व आरोपियों का मोटरसाइकिल(जेएच03 जेड3440) बरामद किया गया है। इस पूरी कार्रवाई में शहर थाना प्रभारी अरूण कुमार महथा, पुअनि पप्पू कुमार मेहता, वरूण कुमार, सौरभ कुमार, टीओपी टू प्रभारी रामजीत सिंह, टीओपी वन के जवान अजित पासवान, अनिल कुमार यादव व जावेदन अंसारी शामिल थे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments