Thursday 21st of November 2024 11:15:18 PM
HomeBreaking Newsआलमगीर आलम के रांची आवास पर जुटी कांग्रेस की चारों महिला विधायक,...

आलमगीर आलम के रांची आवास पर जुटी कांग्रेस की चारों महिला विधायक, क्या है माजरा ?

कांग्रेस की महिला विधायकों का आरोप है कि उनके क्षेत्र के अफसर उनकी बातें नहीं सुनते। उनका आरोप ये भी है कि उनकी शिकायत के बाद भी कांग्रेस आलाकमान कोई कार्रवाई नहीं करता। कांग्रेस की चार में से दो महिला विधायकों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली, लेकिन पार्टी की ओर से ऐसी खामोशी बरती गई मानों कुछ हुआ ही नहीं हो। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से बार-बार गुहार लगाने के बाद कांग्रेस की चारों महिला विधायक (दीपिका पांडे सिंह, अंबा प्रसाद, ममता देवी और पूर्णिमा नीरज सिंह) आलमगीर आलम के आवास पर पहुंची। उनके साथ कांग्रेस नेता मानस सिन्हा और संजय लाल पासवान भी थे।

आलमगीर आलम के आवास पर जुटीं कांग्रेस की महिला विधायक
आलमगीर आलम के आवास पर जुटीं कांग्रेस की महिला विधायक

कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत नहीं हो रहा काम- पूर्णिमा नीरज सिंह

झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि सरकार बनने के पहले जो महागठबंधन का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बना था उसके तहत काम नहीं हो रहा । सरकारी काम में अफसर जानबूझकर देरी करते हैं। जनप्रतिनिधियों के साथ अफसरों का व्यवहार बहुत ही खराब है। सिस्टम में अनुशासन की घोर कमी है। ऐसा लगता है मानो अफसरों के मन में जो आ रहा है वो कर रहे हैं।

अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की बात सुननी ही होगी- ममता देवी

रामगढ़ से कांग्रेस विधायक ममता देवी ने कहा कि हम लोग जनता के वोट से चुनकर आए हैं। हमें जनता का काम करना होता है।  क्षेत्र में जो भी समस्याएं होती हैं उसका निराकरण करना है । इस कार्य के लिए अगर किसी अधिकारी को कहा जाता है तो वो तवज्जों नहीं देते हैं। कुछ अफसर ऐसे व्यवहार करते हैं मानों हम कहीं से उठकर उनके पास चले आए हैं । हम उन्हें कोई गलत काम तो करने नहीं बोल रहे हैं ? हमारे प्रति अधिकारियों का रवैया भी ठीक नहीं रहता है, जो गलत बात है । हमलोगों ने सारी बातों से विधायक दल के नेता आलमगीर आलम को अवगत करा दिया है ।

पार्टी से नाराजगी नहीं, लेकिन कुछ शिकायतों पर ध्यान देना होगा- दीपिका पांडे सिंह

कांग्रेस की महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि हमारी नाराजगी पार्टी से नहीं है। झारखंड सरकार भी अच्छा कार्य कर रही है। लेकिन हमारी कुछ शिकायतें हैं, जिन्हे हल करना पार्टी और सरकार की जिम्मेदारी है। जब हमारी पीड़ा नहीं समझी जाती तो दुख होता है। अधिकारियों का महिला जनप्रतिनिधियों के साथ व्यवहार एक बड़ा मुद्दा है। महिलाओं का सम्मान होना ही चाहिए। उन्होने कहा कि नेता विधायक दल आलमगीर आलम जी क्षेत्र में थे, हमने उन्हें फोन पर अपनी शिकायतें रखी हैं। उन्होने 10 जुलाई को होने वाली विधायक दल की बैठक में इन मुद्दों को रखने के लिए कहा है।

नेता विधायक दल से बात हो गई है- अंबा प्रसाद

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि विधायक दल के नेता के साथ मुलाकात होनी थी, लेकिन वो क्षेत्र में हैं । इसी वजह से उनसे मोबाइल पर बात हो गयी है । आलमगीर आलम ने हमसे कहा है कि 10 जुलाई को विधायक दल की बैठक में सारी बातों को रखें ताकि जो भी समस्याएं हैं उस पर आगे फोरम में रखा जा सके । हमलोगों ने सारी बातों से विधायक दल के नेता आलमगीर आलम को अवगत करा दिया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments