
गुस्साए सरयू राय समर्थकों ने किया बर्मा माइंस थाने का घेराव
सवाल उठाया-दोनों तरफ से केस दर्ज, तो फिर एकतरफा कार्रवाई कैसे
जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र से पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । ये चारों लोग जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के समर्थक है और भारतीय जनतंत्र मोर्चा के कार्यकर्ता है । जेल भेजे गए लोगो मे कमल किशोर अग्रवाल, दुर्गा राव, रंजीत कुमार और गोल्डेन शामिल हैं
सरयू राय अपने समर्थकों के साथ बर्मा माइंस थाने पहुंचे
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के शिलापट्ट तोड़ने के मामले में कार्रवाई करते हुए चारो को पुलिस ने जेल भेज दिया । इस घटना की सूचना मिलने के बाद विधायक सरयू राय दल बल के साथ थाना पहुंचे तो थाना प्रभारी राजू कुमार ने जानकारी दी कि सिटी एसपी ने ही यह कार्रवाई कराई है और सबको जेल भेजा जा रहा है । इस कार्रवाई को लेकर भारतीय जनतंत्र मोर्चा ने कड़ा विरोध किया है और पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है । ऐसे ही मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नही करने को लेकर सवाल उठाया है । फिलहाल मामला एक बार फिर से गरमा गया है ।

