Wednesday 30th of October 2024 08:43:41 AM
HomeBreaking Newsवज्रपात से चार की मौत, पांच घायल, मांडर थाना क्षेत्र के अलग-अलग...

वज्रपात से चार की मौत, पांच घायल, मांडर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में मंगलवार दोपहर हुए वज्रपात

वज्रपात से चार की मौत, पांच घायल

मांडर/चान्हो: मांडर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में मंगलवार दोपहर हुए वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को मांडर स्थित रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बसकी गांव निवासी नीरज उरांव (36 वर्ष), कैम्बो गांव निवासी सालमोन एक्का (22 वर्ष) और रातु तिलता के राजेश उरांव (20 वर्ष) की वज्रपात से मौत हो गई। चान्हो के लुंडरी निवासी देवकी उरांव (30 वर्ष) की भी वज्रपात से मौत हो गई।

कैम्बो के अविनाश लोहरा (16 वर्ष), लक्षण उरांव (22 वर्ष), धनिया उराईन (45 वर्ष) और रोशनी तिग्गा (अवयस्क) गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी ओर, मुड़मा मसमनो गांव में भी वज्रपात से किशुन गोप (50 वर्ष) घायल हो गए।

घटना के समय, मंगलवार लगभग 4 बजे, सभी लोग खेत में रोपनी का काम कर रहे थे, जब अचानक जोरदार बारिश के साथ वज्रपात हुआ। अलग-अलग गांवों में वज्रपात की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

रातू तिलता निवासी राजेश उरांव का ससुराल कैम्बो गांव में बिरसा उरांव के घर है। वह तिलता से रोपनी के लिए ससुराल आया हुआ था, लेकिन वज्रपात की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। इस बड़ी घटना के बाद कैम्बो और बसकी गांवों में मातम का माहौल है।

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments