
चतरा। सिमरिया में कोयला लदे बेलगाम वाहन ने एक बार फिर कहर बरपाया है। हाईवा व ट्रक के टक्कर में पत्रकार समेंत चार लोगो की दर्दनाक मौत हो गई है।
सिमरिया से अपने घर टिकुलिया जा रहे थे पत्रकार शशि सिंह
दैनिक अखबार के पत्रकार शशि सिंह समेत तीन लोगों की इस हादसे में जान चली गई। शशि सिंह बाईक से सिमरिया से अपने घर टिकुलिया जा रहे थे । इसी दौरान बगरा रोड में यह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।
घटना की सूचना पाकर आनन-फानन में दलबल के साथ मौके पर पहुंचे सिमरिया थाना प्रभारी अविनाश कुमार । मृतकों का शव लाया जा रहा रेफरल अस्पताल। ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस। थाना प्रभारी ने की मौतों की पुष्टि।
घटना के विरोध में गोलबंद हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण। मुआवजा नहीं मिलने तक शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराने देने का किया ऐलान। मामले को लेकर सड़क जाम कर कोल ट्रांसपोर्टिंग ठप कराने की भी दी चेतावनी ।