उज्ज्वल दुनिया, चतरा। चतरा सदर थाना पुलिस ने लूट की बाइक के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
उनके पास से पुलिस ने एक एयर पिस्टल व चार मोबाइल भी जब्त किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में शहर के नगवां मोहल्ला निवासी मनोज राम का पुत्र सुुमित कुमार, दुखन साव का पुत्र रूपेश कुमार, मुसाफिर मोची का पुत्र नवल कुमार व प्रमोद राम का पुत्र सचिन कुमार शामिल हैं।
सदर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सदर अस्पताल में पदस्थापित आयुष चिकित्सक डॉ इनामुल हक सिमरिया से रात्रि ड्यूटी करने सदर अस्पताल आ रहे थे। इसी क्रम में सदर थाना क्षेत्र की पाराडीह पंचायत स्थित पुलिया के समीप पहले से घात लगाए अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर उन्हें रोक कर जमकर पिटाई कर दी।
फिर उनकी बाइक लेकर चंपत हो गए। उसके बाद भुक्तभोगी ने सदर थाने में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया।
इस मामले में कांड दर्ज करते हुए एसपी ऋषव कुमार झा के निर्देश पर छापामार टीम का गठन किया गया।
टीम में सदर थाना प्रभारी लव कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सिकेंद्र सिंकू, रूपेश कुमार, अनिल कुमार, सहायक अवर निरीक्षक शशिकांत ठाकुर, राजेश शर्मा और थाने के सशस्त्र बलों को शामिल किया गया।
गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर के पनसलवा मोहल्ला से सुमित कुमार को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा।
उसकी तलाशी के क्रम में पुलिस ने एक पिस्टल बरामद किया। उसकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों को पकड़ा गया। फिर लूटी गई बाइक बरामद की गई।
एसडीपीओ ने बताया कि सचिन के खिलाफ रांची स्थित एक मेडिकल में लूटकांड का मामला दर्ज है।