Friday 22nd of November 2024 11:13:07 AM
HomeBreaking Newsगया के मुख्य व्यवसायिक ईलाके में घटनाओं को अंजाम देने वाले चार...

गया के मुख्य व्यवसायिक ईलाके में घटनाओं को अंजाम देने वाले चार अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तार चारों आरोपियों का पहले से रहा है आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार चारों आरोपियों का पहले से रहा है आपराधिक रिकॉर्ड

गया से श्रीकांत

गया। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के दवा मंडी और गोदाम इलाके में चोरी समेत छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार की है। कोतवाली थाना में एक प्रेस वार्ता कर सिटी एसपी राकेश कुमार बताया कि कोतवाली थाना अंतर्गत दवा दुकान, किराना की दुकान में चोरी की दो बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था जिसके उद्भेदन के लिए पुलिस एवं तकनीकी शाखा के कर्मी छापामारी कर रहे थे। इसी क्रम में मुरारपुर देवी स्थान रोहित ट्रांसपोर्ट के पास एकत्रित होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के प्रयास का गुप्त सूचना मिलने पर संयुक्त रूप से घेराबंदी कर छापेमारी की गई। जिसमें चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया एवं दो भागने में सफल रहे। बीते कुछ महीने पूर्व मंडी एवं हाते गोदाम में घटित घटना में ताला काटने में बड़ा कटर का उपयोग किया गया था। पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने बताया कि इन लोगों ने अपने अन्य साथी अपराधी के साथ दवा मंडी एवं हाते गोदाम में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

गिरफ्तार चार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा पिस्टल, पॉच जिंदा गोली, एक बड़ा कट्टर (सरसीनुमा कटर करीब ढाई फीट का), चार मोबाइल बरामद
अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा पिस्टल, पॉच जिंदा गोली, एक बड़ा कट्टर (सरसीनुमा कटर करीब ढाई फीट का), चार मोबाइल बरामद

गिरफ्तार लोगों में राजेश पाठक, पिता स्वर्गीय रघुवंश पाठक, खिजरसराय थाना के ग्राम इस्माइलपुर के रहने वाला है। आशीष कुमार उर्फ आशु, पिता विनोद प्रसाद कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागी मुहल्ला मोड़ के पास का रहने वाला है। विनोद प्रसाद यादव, पिता स्वर्गीय रामस्वरूप प्रसाद यादव मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मानपुर कुम्हार टोली के रहने वाला है तथा मोहम्मद गुलजार उर्फ छोटू, पिता स्वर्गीय मोहम्मद मुन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरारपुर मुहल्ला के रहने वाला है।

पूछताछ के क्रम में इन लोगों के द्वारा बताया गया है कि ये लोग सिम, बिस्कुट एजेंसी के कर्मचारी जो प्रतिदिन बैंक में काफी मात्रा में पैसा जमा करने जाते थे उसी को लूटने की घटना की रेकी करने के लिए एकत्रित हुए थे। गिरफ्तार युवकों का अपराधिक इतिहास रहा है। यह लोग पहले भी छीनतई, आर्म्स एक्ट में कई बार जेल जा चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments