कोल्हान में पिछले दो विधानसभा चुनाव से भाजपा की हालत पतली है। पार्टी इस क्षेत्र से लगातार पिछड़ रही है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ के निधन के बाद खासकर कोल्हान के ग्रामीण इलाकों से पार्टी किसी ऐसे चेहरे की तलाश में थी, जिसे वहां के स्थानीय ग्रामीण खुद के बीच का कह सकें। झारखंड बीजेपी की ये तलाश चक्रधरपुर के पूर्व विधायक शशिभूषण सामड पर आकर खत्म हुई । सामड जल्द ही भाजपा ज्वाइन करने वाले हैं।
जल्द होगी औपचारिक घोषणा
2014 में चक्रधरपुर विधानसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा की टिकट पर विधायक चुने जाने वाले शशि भूषण को भाजपा में लाने की लगभग पूरी तैयारी हो चुकी है । बस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करना औपचारिकता मात्र शेष रह गया है । कहा जा रहा है कि सामड को भाजपा लक्ष्मण गिलुआ की जगह चक्रधरपुर से चुनाव भी लड़वा सकती है। हालांकि इस बार लक्ष्मण गिलुआ खुद JMM के सुखराम उरांव से चुनाव हार गए थे, इसलिए सामड को ये मौका अगले विधानसभा या लोकसभा चुनाव के दौरान ही मिल सकेगा।
भाजपा के पास चेहरे तो कई हैं, लेकिन चुनाव जीतने का दमखम नहीं
हालांकि कई भाजपाई लक्ष्मण गिलुवा की जगह लेने को सक्रिय रहे हैं । इनमें रतनलाल बोदरा, ललित मोहन गिलुवा, विजय मेलगांडी, श्याम सुंदर नाग और पूर्व विधायक चुमनू उरांव आदि का नाम लिया जा सकता है। लेकिन इनमें से कोई भी भाजपा को चक्रधरपुर से जीत की गारंटी नहीं दिला सकता । लेकिन शशिभूषण सामड 2014 में झामुमो से विधायक थे, 2019 में झामुमो से टिकट कटने के बाद वो बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम से चुनाव लड़े और तीसरे नंबर पर रहे।