राहुल गांधी ने विपक्ष के साझा मोर्चे के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार राज्यसभा के अंदर सांसदों की पिटाई की गई, बाहर से लोगों को बुलाया गया । राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि संसद के अंदर मार्शल ला लगा दिया गया है । हम अपनी बात नहीं रख सकते । ये लोकतंत्र की हत्या है ।
विपक्षी दलों के मार्च में दर्जन भर पार्टियां शामिल
इइससे पहले विपक्षी दलों के साझा मार्च में 12 दलों ने हिस्सा लिया । मार्च में शामिल राजद नेता मनोज झा ने कहा कि मोदी और शाह की सरकार ताकत के जोर पर देश की 60 फीसद आबादी की आवाज दबाना चाहती है । पर हम यह होने नही देंगे । हम किसानो, मजदूरों और गरीबों की लड़ाई लड़ते रहेंगे ।
मार्शल और मारपीट कर हमें चुप नहीं किया जा सकता – संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि संसद के अंदर मार्शल हमारे पीछे खड़े कर दिए गए हैं । वे हमें विरोध करने नहीं दे रहे । हमने पेगासस जासूसी का मुद्दा उठाया, हमने किसानो का मुद्दा उठाया, लेकिन सरकार जवाब देने की बजाय डरा कर हमें खामोश कराना चाहती है ।