Friday 22nd of November 2024 09:13:29 AM
HomeBreaking Newsहक की लड़ाई के लिए न कभी झुके हैैं, न कभी झुकेंगे,...

हक की लड़ाई के लिए न कभी झुके हैैं, न कभी झुकेंगे, चाहे आप बेरीकेटिंग का अम्बार लगा दो

ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर आजसू ने सीएम आवास का घेराव किया
ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर आजसू ने सीएम आवास का घेराव किया

ये बातें आजसू प्रमुख सह सिल्ली विधान सभा के विधायक सुदेश कुमार महतो जी ने मुख्यमंत्री आवास के समक्ष आयोजित मुख्यमंत्री के नाम स्मरण पत्र सौंपने कार्यक्रम के अंतिम दिन कहीं। उन्होंने कहा आजसू पार्टी भीख नहीं बल्कि सबसे बड़ी आबादी जो आज पीस रही है उनके लिए अधिकार मांग रही हैं। आजसू पार्टी आंदोलन के लिए जानी जाती है मुख्यमंत्री साहब पुलिस की लाठियों से डराकर देव-तुल्य जनता-जनार्दन की आवाज को बंद करने का प्रयास न करें अन्यथा वो हाल होगी जो आज तक झारखण्ड मे देखा नहीं गया है।

अधिकार नहीं मिला तो पूरा झारखंड जलेगा – सुदेश महतो 

सुदेश महतो ने कहा कि आपको याद कराने आए हैं।  फिर भी अगर हक और अधिकार नहीं मिला तो पूरा झारखण्ड जलेगा जिसका जिम्मेदार आप और आपकी गुरूर होगी। सुदेश कुमार महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा हमें उस समय बड़ी खुशी हुई थी, जिस समय आप मुख्यमंत्री बने थे और लोगों से बुके के बदले पुस्तक भेंट करने और पढ़ने को कहते थे, आज हमने पूरे झारखण्ड के 260 प्रखण्ड से 10.5 लाख स्मरण पत्र ला दिये आप पढ़िए और वाजिब हक देने का काम कीजिये आजसू परिवार आपके साथ है अन्यथा झारखण्ड को जलने से बचाने के लिए आपका बेरीकेटिंग और प्रशासन फीका पड़ेगा।

ट्रांसफर- पोस्टिंग को धंधा बना दिया है 

गुरु जी अक्सर कहा करते थे झारखण्ड को लूटने नहीं देंगे, लेकिन आज पूरा झारखण्ड लुटा रहा हैं,बेरोजगार युवक सड़कों पर है, ऑफिसरो का ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग धन्धा का रूप ले लिया है झारखण्ड की जनता बेहाल है, अनुबन्ध कर्मी असमंजस की स्थिति मे है बावजूद गुरु जी एवं मुख्यमंत्री साहब चूप बैठे हुए हैं जो दुर्भाग्य है । बातों बातों मे आजसू प्रमुख ने विधान सभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री को आपने द्वारा किए गए सवाल का भी अंश को प्रस्तुत किए।

मौके पर मुख्य रूप से गिरिडीह सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी, पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहिस,विधायक लंबोदर महतो,पूर्व विधायक कमल किशोर भगत, शिव पूजन मेहता, डॉ देवशरण भगत समेत काफी संख्या में आजसू पार्टी पदाधिकारी एवं महिला नेत्री गण एवं कार्यकर्ता गण मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments