Tuesday 15th of July 2025 09:03:30 PM
HomeBreaking Newsपांच अपहरणकर्ता गिरफ्तार,पुलिस जवान ही निकला मास्टर माइंड

पांच अपहरणकर्ता गिरफ्तार,पुलिस जवान ही निकला मास्टर माइंड

पलामू में बिहार के अपहृत कारोबारी का कंकाल बरामद
पांच अपहरणकर्ता गिरफ्तार,पुलिस जवान ही निकला मास्टर माइंड

मेदिनीनगर (उज्ज्वल दुनिया)। अपहरण के तीन महीने के बाद बिहार के एक कारोबारी और उसके ड्राइवर का कंकाल पलामू में बरामद हुआ है। पुलिस ने अपहरणकांड को अंजाम देने वाले पांच अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि बिहार के व्यवसायी मिथिलेश प्रसाद और उसके ड्राइवर का 27 मई को पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र की कंडा घाटी से अपहरण हुआ था। अपहरण के बाद 10 लाख रुपये की फिरौती वसूली गई थी। जिले के पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया कि इस कांड के उदभेदन के लिए पुलिस पूरी तत्परता से लगी हुई थी। इसके लिए शहर एसडीपीओ के. विजयशंकर और विश्रामपुर एसडीपीओ सुरजीत कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था। पुलिस अधीक्षक श्री सिन्हा स्वंय इसके उदभेदन को लेकर गंभीर थे। इसी क्रम में पुलिस को सफलता मिली और कांड में शामिल गढ़वा जिले के रमकंडा निवासी प्रेमनाथ यादव, पलामू जिले के चैनपुर निवासी सफीक अंसारी, ओम प्रकाश चन्द्रवंशी, रमकंडा निवासी अजय यादव और अमरेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया् कि इस गैंग का सरगना प्रेमनाथ यादव है, जो वर्तमान में देवघर जिला पुलिस बल में कार्यरत है। उसकी गिरफ्तारी देवघर से की गयी है। गैंग में इसका मुख्य काम अपहरण करना, फोन पर पैसे की मांग करना एवं टीम के सभी सदस्यों को काम बांटकर उनका नेतृत्व करना था। उन्होंने बताया कि इसका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने प्रेम की निशानदेही के बाद ही बाकी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपहरणकर्ताओं ने पूछताछ में बताया कि पकड़े जाने के डर से मिथिलेश और उसके ड्राइवर की हत्या कर शव छिपा दिया गया था। पुलिस ने दोनों के कंकाल के अवशेष भी बरामद किया है और पहरण में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है। साथ ही अपहरण में प्रयुक्त मोबाईल, स्वीफ्ट कार, मोटर साईकल भी बरामद की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments