मेदिनीनगर (उज्ज्वल दुनिया)। पलामू पुलिस ने 27 अगस्त को पीपराटांड़ थाना क्षेत्र के बराज डैम के समीप लूट की घटना को अंजाम देनेवाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों ने पांकी के व्यवसायी सुल्तान अंसारी(29) से 25 सौ रूपये नगद समेत उसकी मोटरसाइकिल व मोबाइल लूट ली थी। लूट की घटना उक्त दिन रात 8.30 बजे हुई थी। इस संबंध में पीपराटांड़ थाना में कांड सं. 22/2021 दर्ज किया गया था। इस संबंध में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि लूट की घटना के बाद सीडीआर की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सबसे पहले आरोपी संकटेश कुमार सिंह पकड़ा गया। वह बनखेता निवासाी बीरेंद्र सिंह का पुत्र है। उन्होंने बताया कि संकटेश ने व्यवसायी से लूट के बाद उसके मोबाइल में अपना सिम लगा लिया था। उसकी निशानदेही पर ही अन्य चार आरोपी बनखेता निवासी गोविंद सिंह का पुत्र शंभु कुमार सिंह(22), हरना निवासी बिशुन सिंह का पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह(21), हरना निवासी विनोद सिंह का पुत्र मंजित कुमार सिंह(19) व मंगल सिंह का पुत्र धीरू कुमार सिंह पकड़े गये। धीरू के पास से एक देशी कट्टा भी पकड़ा गया है। एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि लूटा गया मोबाइल, 200 रूपया व मोटर साइकिल(जेएच03एम7187), बरामद कर लिया गया है। छापामारी टीम में पीपराटांड़ थाना प्रभारी राहुल गुप्ता, पांकी थाना प्रभारी अशोक कुमार महतो, दिवाकर कुमार, हवलदार जयशंकर तिवारी, राकेश कुमार, रवि कुमार राणा, योगेश कुमार दूबे, दिनेश्वर महतो शामिल थे।
पांच अपराधी गिरफ्तार,व्यापारी से लूटे मोटरसाइकिल,तलवार व मोबाइल बरामद
RELATED ARTICLES