Firing in Jamshedpur Court: जमशेदपुर न्यायालय परिसर के गेट संख्या तीन के पास अपराधियों ने नवीन सिहं नामक युवक पर पर दो राउंड फायरिंग की गई जो मनप्रीत सिंह हत्याकांड का गवाह था और गवाही देने के लिए कोर्ट पहुंचा था. अपराधी घटना के बाद भुइयांडीह की ओर भाग निकले. घटना (Firing in Jamshedpur Court) जमशेदपुर कोर्ट के गेट नबंर-3 के पास हुई हैं. पुलिस ने घटना स्थल से तीन खोखा बरामद किया घटना की जांच के लिए पुलिस आस–पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
गौरतलब है कि शिव सिंह बागान एरिया निवासी अकाली दल से जुड़े और टिनप्लेट गुरुद्वारा के पूर्व पदाधिकारी रहे कुलवंत सिंह खलैरा के पौत्र मनप्रीत सिंह को घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.