
साहिबगंज के विवादास्पद डीएसपी प्रमोद मिश्रा के खिलाफ एससी-एसटी थाने में केस दर्ज कराया गया है। रूपा तिर्की की माँ पद्मावती उराइन ने FIR दर्ज कराते हुए डीएसपी प्रमोद मिश्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
प्रमोद मिश्रा पर दिवंगत रूपा तिर्की को गाली देने और चरित्रहनन का आरोप
रूपा तिर्की की माँ पद्मावती उराइन ने अपने आरोप में लिखा है कि प्रमोद मिश्रा ने पहले तो उनकी पुत्री की संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई मौत को अपने प्रभाव के इस्तेमाल से आत्महत्या घोषित करवा दिया। फिर उन्होंने दिवंगत दारोगा के चरित्र हनन की कोशिश की। जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो सोशल मीडिया पर रूपा तिर्की को गाली-गलौच करते दिखे । डीएसपी प्रमोद मिश्रा अपने जूनियर महिला दारोगा के लिए “रंडी” जैसे शब्द का इस्तेमाल कर रहे थे ।
मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा को बचाने का आरोप
पद्मावती उराइन ने मीडिया को बताया कि इस केस के मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा और प्रमोद मिश्रा के बीच रिश्तों की पड़ताल होनी चाहिए। उन दोनों के बीच वित्तीय लेन-दन की भी उच्च स्तरीय जांच हो । पद्मावती उराइन ने कहा कि पहले दिन से ही, बिना कोई जांच किए, साहिबगंज डीएसपी पंकज मिश्रा को क्लीन चिट दे रहे हैं। वायरल ऑडियो में वो ये कहते सुने जा सकते हैं कि रूपा तिर्की पंकज मिश्रा के पैरों की धूल के बराबर भी नहीं है

