Thursday 21st of November 2024 11:39:20 PM
HomeBreaking Newsगिरिडीह: महागठबंधन में शामिल सभी दलों के 250 नेताओं

गिरिडीह: महागठबंधन में शामिल सभी दलों के 250 नेताओं

मशाल जुलूस में शामिल कांग्रेस, झामुमो और राजद के जिलाध्यक्षो को नामजद अभियुक्त बनाया गया
मशाल जुलूस में शामिल कांग्रेस, झामुमो और राजद के जिलाध्यक्षो को नामजद अभियुक्त बनाया गया
  • बंद के समर्थन में मशाल जुलूस निकालने वाले सत्ताधारी दलों के जिलाध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज
  • कोविड गाइडलाइन उल्लंघन को लेकर दर्ज की गई प्राथमिकी में
  • जुलूस में शामिल महागठबंधन के सभी दलों के जिलाध्यक्ष को नामजद किया गया है.

अमित सहाय

गिरिडीह:  केंद्र सरकार के किसान कानून के खिलाफ भारत बंद की पूर्व संध्या पर झारखंड की सत्ता में साझेदार सभी दलों ने गिरिडीह शहर के अलग-अलग हिस्सों में मशाल जुलूस निकाला।

रविवार की शाम को ही इस बंद के समर्थन में जेएमएम, कांग्रेस, भाकपा माले के अलावा विपक्षी दल द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया था। इस जुलूस को लेकर दंडाधिकारी द्वारा नगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है । कोविड गाइडलाइन उल्लंघन को लेकर दर्ज की गई प्राथमिकी में जुलूस में शामिल महागठबंधन के सभी दलों के जिलाध्यक्ष को नामजद किया गया है ।

कोविड गाइडलाइन्स के उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है
कोविड गाइडलाइन्स के उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है

सोमवार को भारत बंद का गिरिडीह में असर देखा जा रहा है । यहां बंद के समर्थन में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, भाकपा माले सड़क पर उतर आए हैं । सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाते हुए बसों के परिचालन को रोकने की कोशिश की ।

रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में प्रदर्शन,  बसों को रोकने की कोशिश 

सुबह 4 बजे ही जेएमएम और कांग्रेस समर्थक गिरिडीह रेलवे स्टेशन पहुंच कर प्रदर्शन किया गया । यहां के बाद जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा और सतीश केडिया के साथ सैकड़ों समर्थक और नेता बस पड़ाव पहुंच कर गिरिडीह से रांची जा रही बसो को रोका है। वहीं ट्रकों और ट्रैक्टर को रोककर मार्ग पर परिचालन बाधित कर दिया गया । जबकि पेट्रोल पंप को बंद करवाया दिया गया ।

बंद को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

बंद को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा गिरिडीह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं । शहरी इलाके में डीएसपी संजय राणा और नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी दलबल के साथ डटे है। जबकि शहर से सटे इलाके में एसडीपीओ अनिल सिंह के निर्देशन में मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम, गांडेय इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर, पचंबा थाना प्रभारी नीतीश कुमार क्षेत्रों में सक्रिय हैं ।

दूसरी तरफ जमुआ क्षेत्र में इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, बगोदर में एसडीपीओ नौशाद आलम, डुमरी में इंस्पेक्टर आदिकांत महतो के नेतृत्व में अधिकारी और जवान क्षेत्र में तैनात है।

जबरन बंद के खिलाफ कुछ स्थानों पर स्थानीय लोगों और बंद समर्थकों में कहासुनी 

अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। इस प्राथमिकी की पुष्टि नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने की है। उन्होने बताया कि बंद को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा गिरिडीह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं । जबरन बंदी किसी सूरत में नहीं किये जाने दिया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments