
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में गुरुवार देर रात को पार्टी के दौरान राजाराम और बिड़ला हास्टल के छात्रों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों हास्टलों के छात्रों की तरफ से पत्थरबाजी शुरु हो गई। इस दौरान पेट्रोल बम भी चले और हवाई फायरिंग भी हुई।
8 छात्रों पर हिंसा भड़काने का आरोप
रात की घटना के बाद परिसर में पुलिस बल की तैनाती ज्यादा कर दी गई है। छात्रों के दोनों गुटों की ओर से 8 नामजद और अज्ञात के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर के राजाराम मोहनराय हास्टल के कमरे में पार्टी के दौरान कहासुनी और गाली गलौज हुई , जो शराब के नशे में मारपीट में बदल गई। राजाराम हास्टल में गुरुवार की देर रात पार्टी चल रही थी। इसी दौरान बिरला बी और राजाराम हास्टल के छात्रों में कहासुनी और गाली गलौज के बाद जमकर मारपीट शुरू हो गया।

