कोडरमा/ मरकच्चो।
मरकच्चो थाना क्षेत्र के पंचायत नावाडीह के ग्राम गरगडिहा निवासी उमेश यादव की पत्नी गुड़िया देवी उम्र 30 वर्ष 3 बच्चे को लेकर घर से निकली और बंद पड़े खदान की ओर 18 जुलाई को 3:00 दिन तक लोगों द्वारा देखा गया। इसके बाद वह घर वापस नही गई ।वही 19 जुलाई की दोपहर लोगों ने बंद पड़े खदान में मां और छोटे बच्चे के शव को पानी में उतरते हुए देखा इसके बाद प्रशासन को खबर किया वही सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजय शर्मा अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे। मृतक गुड़िया देवी और उसके छोटे बच्चे 3 वर्ष छोटू का शव खदान में तैर रहा था जहाँ पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से निकाला।वही पानी अधिक होने के कारण सूरज 8 वर्ष एवं शिबू 7 वर्ष का शव ट्रेक्टर में लगे पम्प सेट से खदान का पानी सुखाने के बाद शाम 7 बजे उन दोनों के शव को निकाला गया। मृतक के पिता जुगल किशोर यादव ग्राम लोदीपुर पंचायत अरखांगो जिला गिरिडीह निवासी ने बताया जब से शादी हुआ है लड़ाई झगड़ा बहुत होता था और मेरे समधि बिगन महतो बराबर पैसे की मांग करता था घरेलू विवाद हमेशा चलते रहता था कई बार ग्रामीणों के द्वारा पंचायती भी किया गया इसके बावजूद लड़ाई झगड़ा होते रह रहा था। वहीं मृतक गुड़िया देवी के ममेरा भाई का कहना है मेरी बहन का एक आंख फूटा हुआ है और मुंह में अंदर तक जख्म है इससे प्रतीत होता है की मार कर फेंका गया है। थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया छानबीन किया जा रहा है अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक का इंतजार करना होगा । वहीं खदान में डूबने की खबर आग की तरह फैल गया और लोग देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में भीड़ लगा दिए मौके पर पंचायत के मुखिया शाकिर मियां जिला परिषद राजकुमार यादव समेत कई गणमान्य लोग मौके पर मौजूद थे।
घरेलू विवाद से तंग आकर 3 बच्चे की मां ने बंद पड़े खदान में लगाई छलांग, मां समेत बच्चों का शव बरामद
RELATED ARTICLES