Thursday, March 28, 2024
HomeBreaking Newsदुमका: भूमि विवाद में बाप

दुमका: भूमि विवाद में बाप

रामगढ़ प्रखंड के गरडी गांव का माामला
रामगढ़ प्रखंड के गरडी गांव का माामला

दुमका।  रामगढ के गरडी गांव में बुधवार जमीन विवाद मामले में हत्यारों ने ट्रैक्टर से खेत जोत रहे पिता पुत्र की निर्मम हत्या कर दिया तथा घटनास्थल से फरार हो गए । मृतक का नाम कुसु सोरेन तथा उसके पुत्र का नाम विनोद सोरेन बताया जाता है ।

जानकारी के अनुसार बुधवार को गरडी गांव के बाहर बहियार में मृतक कुसु सोरेन तथा उसके पुत्र विनोद सोरेन ट्रैक्टर से विवादित जमीन की जुताई करा रहे थे कि उसका गोतिया नारायण सोरेन प्रकाश सोरेन सुनील सोरेन तथा संदीप सोरेन ने विवादित जमीन को जोतने से मना किया । जब बाप बेटा ने गोतिया का बात नहीं माना तो चारों लोगों ने बाप बेटे को तलवार तथा हसुआ से काट कर उसकी हत्या कर दी तथा घटनास्थल से फरार हो गए ।

मामले की जानकारी लेती पुलिस
मामले की जानकारी लेती पुलिस

ग्रामीणों ने इसकी सूचना हंसडीहा थाना प्रभारी को दिया सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन दल बल के साथ गरडी गांव पहुंचकर घटना की जानकारी लिया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा वही इस मामले में हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि गरडी गांव में भूमि विवाद मामले में पिता-पुत्र की हत्या उसके गोतिया द्वारा कर दिया गया , शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये दुमका भेजा गया है ,हत्यारों क़ पकडऩे के लिये पुलिस छापेमारी में जुट गई है .बहरहाल इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments