Thursday 21st of November 2024 11:14:20 PM
HomeBreaking Newsबोकारो: सड़क दुर्घटना में सेल कर्मी पिता

बोकारो: सड़क दुर्घटना में सेल कर्मी पिता

दोनों बोकारो स्टील प्लांट जा रहे थे ड्यूटी
दोनों बोकारो स्टील प्लांट जा रहे थे ड्यूटी

बोकारो । 11 रेलवे क्रासिंग के समीप मंगलवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में पिता पुत्र की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई मृतक तेलमोचो पंचायत के छाताटांड निवासी बीएसएल कर्मी बाबू चांद महतो एवं उनके इकलौते पुत्र प्रकाश महतो है । दोनों बोकारो स्टील प्लांट मोटरसाइकिल से जा रहे थे । इसी दरम्यान भतुआ गांव के सेक्टर 11 रेलवे क्रासिंग के समीप स्विफ्ट डिजायर कार की सीधी टक्कर में दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई ।

घटना के बाद भतुआ पंचायत के मुखिया नरेश महतो, लोहापट्टी पंचायत के मुखिया छोटे लाल महतो सहित काफी संख्या में उनके परिजन, ग्रामीण पहुंचे. घटनास्थल सेक्टर नौ हरला थाना पुलिस पहुंची एवं शव को पंचनामा के बाद में के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया ।

जानकारी के अनुसार छाता टार निवासी बोकारो स्टील के मशीन शॉप के कर्मचारी अपने पुत्र प्रकाश चंद्र महतो जो कि बोकारो स्टील प्लांट में निजी कंपनी एलएनटी में कार्यरत थे सामान्य पाली में ड्यूटी जा रहे थे सेक्टर 11 के निकट तेज गति से जा रहे धनबाद नंबर की स्विफ्ट डिजायर के चालक ने जोरदार ठोकर मार दी जिसके कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण एवं मुखिया घटनास्थल पर पहुंच गए एवं सड़क जाम हो गया

तत्काल इस बात की जानकारी हरला थाना पुलिस को दी गई पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा कर सड़क खाली करवाया एवं मंच नाम में के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है बोकारो स्टील के प्रावधान के अनुसार ड्यूटी आने जाने के क्रम में दुर्घटना में मौत होने पर आश्रित को नौकरी देने का प्रावधान बोकारो स्टील प्रबंधन ने मामले की जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है वहीं दूसरी ओर विभिन्न श्रमिक संगठनों ने मृतक के आश्रित को नौकरी देने की मांग की है ।

उल्लेखनीय है कि प्रकाश चंद्र मृतक बाबू चंद्र महतो का इकलौता पुत्र था मृतक के गांव में शोक का माहौल है एवं मातम पसरा हुआ है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments