बोस्टन (अमेरिका): अमेरिका के बोस्टन लोहन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड से झगड़े के बाद फ्लाइट के इमरजेंसी गेट को खोलने की कोशिश की। यह घटना जेटब्लू की फ्लाइट 16 में हुई, जो प्यूर्टो रिको के सैन जुआन जा रही थी।
क्या हुआ:
घटना मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे की है, जब फ्लाइट टेक ऑफ के लिए रनवे पर दौड़ रही थी। इसी दौरान प्यूर्टो रिको निवासी एंजल लुइस टोरेस मोरालेस ने अचानक इमरजेंसी गेट खोल दिया और प्लेन से कूदने की कोशिश की। हालांकि, प्लेन में मौजूद यात्रियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।
झगड़े की वजह:
प्लेन में मौजूद एक यात्री ने बताया कि लुइस अपनी गर्लफ्रेंड से फोन को लेकर बहस कर रहा था। उसे शक था और वह अपनी गर्लफ्रेंड का फोन चेक करना चाहता था। जब गर्लफ्रेंड ने फोन दिखाने से इनकार किया, तो आक्रोशित लुइस ने यह खतरनाक कदम उठाया।
इमरजेंसी गेट खुलने का असर:
लुइस द्वारा इमरजेंसी गेट खोलने से फ्लाइट की इमरजेंसी स्लाइड एक्टिव हो गई और विमान रोक दिया गया। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जेटब्लू एयरलाइन ने यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में शिफ्ट कर दिया, जिससे फ्लाइट देरी से उड़ान भर पाई।
लुइस के खिलाफ कार्रवाई:
घटना के बाद लुइस को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां अगली सुनवाई 4 मार्च को होगी।