BOLLYWOOD : इन दिनों बॉलीवुड की गलियों में परिणीति चोपड़ा और राघव छाबड़ा की सगाई को लेकर बाजार गर्म ही था कि अब एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने फैंस के बीच काफी शॉकिंग अनाउंसमेंट किया है. यह बात उनकी उनमैरिड प्रेगनेंसी से जुड़ा है. बता दें कि इलियाना डिक्रूज ने अब तक शादी नहीं की है लेकिन वो मां बनने वाली है. जी हां, एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेबी बंप की तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को यह जानकारी दी है. इलियाना के प्रेगनेंसी की न्यूज़ सुनकर उनके फैंस के बीच कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है.
… और लिखा “बंप अलर्ट”
बता दें कि एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा “बंप अलर्ट”(bump alert). इस फोटो में एक्ट्रेस ब्लैक ड्रेस पहने नो मेकअप लुक में नज़र आई. बिना मेकअप के बाद भी इलियाना बेहद सुन्दर दिख रही थी. फोटो में इलियाना के चेहरे पर बेबी ग्लो भी नज़र आ रहा था, जिससे साफ़ पता चल रहा है कि इलियाना अपने प्रेगनेंसी से बहुत खुश हैं. बता दें कि में इलियाना ने इंस्टाग्राम पर एक और प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने बेबी रोमपर ड्रेस और मम्मा लिखा हुआ एक पेंडेंट की तस्वीर डाली थी जिसके कैप्शन में लिखा था “कमिंग सून”(coming soon).
कटरीना के भई संग उठी थी अफेयर की चर्चा
बॉलीवुड रिपोर्ट्स के अनुसार इलियाना एक्ट्रेस कटरीना खैफ के भाई (Katrina Kaif brother) सबेस्टियन लॉरेंट मिचेल को डेट कर रही थी. दोनों कई बार एक साथ मीडिया के कैमरा में कैद हो चुके हैं. दोनों को कटरीना के घर हाउस पार्टीज में भी एक साथ स्पॉट किया गया है. वहीं कई बार तो इलियाना बॉयफ्रेंड सबेस्टियन लॉरेंट मिचेल के पेरेंट्स के साथ में देखि गई हैं. ऐसे में इलियाना के फैंस सबेस्टियन को बच्चे का पिता होने का कयास लगा रहे हैं.