रांची: राजधानी रांची में फर्जीवाड़े का एक नया मामला प्रकाश में आया है. दरअसल शरारती तत्वों की ओर से डीसी छवि रंजन के नाम से फर्जी वाट्सअप अकाउंट बनाकर और डीपी में उनकी तस्वीर लगाकर प्रखंड-अंचल स्तर पर कई पदाधिकारियों को मैसेज भेजा गया. ये सभी मैसेज मोबाइल नंबर 9718026958 से बनाए गए फर्जी वाट्सअप अकाउंट से भेजे गए है. इस मैसेज के जरिए अफसरों को मैसेज कर उनका लोकेशन पूछा जा रहा है.
हालांकि एक अंचल के सीओ को शक होने पर उन्होंने मैसेज का जवाब देते हुए पूछा कि वो कौन है? इसके बाद इस मामले की सूचना विभिन्न अधिकारियों के द्वारा रांची डीसी को दी गई. मालूम हो कि इससे पहले रांची डीसी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास भी किया जा चुका है.