धनबाद: प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय टुंडी में नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के दौरान दो फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है। दोनों फर्जी छात्र बिहार के बक्सर जिले के इतारी के रहने वाले हैं और वर्तमान में नवोदय विद्यालय बेनागड़िया में पढ़ाई कर रहे हैं।
जांच के दौरान पता चला कि दोनों छात्र परीक्षा में किसी और की जगह बैठे थे। परीक्षा में शामिल बच्चों की उम्र से ज्यादा उम्र का होने के कारण मजिस्ट्रेट को संदेह हुआ। दस्तावेजों की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों छात्र फर्जी परीक्षार्थी हैं। पूछताछ में छात्रों ने बताया कि उनके शिक्षक उदय सर ने उन्हें छुट्टी दिलवाकर और एडमिट कार्ड में बदलाव कर परीक्षा दिलाने के लिए प्रेरित किया।
मजिस्ट्रेट दीपा सिन्हा ने इस मामले में टुंडी पुलिस को लिखित शिकायत दी। टुंडी थाना प्रभारी उमा शंकर ने बताया कि इस शिकायत में दो फर्जी छात्रों, जिनके बदले परीक्षा दी जा रही थी, और एक शिक्षक समेत कुल पांच लोगों के नाम शामिल हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले साल भी फर्जी छात्रों को मोटी रकम देकर नवोदय विद्यालय में प्रवेश दिलाने का मामला सामने आया था। इस बार समीर कुमार और नितीश कुमार के नाम पर फर्जी छात्रों को पकड़ा गया है।