Wednesday 12th of March 2025 03:39:23 PM
HomeNationalमहाकुंभ में उमड़ा आस्था का सैलाब: 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे,...

महाकुंभ में उमड़ा आस्था का सैलाब: 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे, फिर भी क्यों नहीं बना वर्ल्ड रिकॉर्ड?

महाकुंभ—दुनिया का सबसे विशाल धार्मिक आयोजन—इस बार भी आस्था, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बना। करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाकर मोक्ष की कामना की, लेकिन इसके बावजूद यह आयोजन भीड़ के मामले में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं बना सका।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने हालांकि महाकुंभ के नाम तीन नए रिकॉर्ड दर्ज किए हैं। इनमें पहला रिकॉर्ड गंगा सफाई अभियान के लिए मिला, जिसने दुनियाभर में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पहली बार इतने बड़े स्तर पर भव्य आयोजन के बीच स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई, जिससे यह आयोजन ऐतिहासिक बन गया।

तो फिर क्यों नहीं बना भीड़ का वर्ल्ड रिकॉर्ड?
66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल हुए, लेकिन इसका आधिकारिक रिकॉर्ड दर्ज नहीं किया गया। इसके पीछे मुख्य वजह भीड़ के प्रबंधन और रिकॉर्डिंग प्रक्रिया की जटिलताएं बताई जा रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि श्रद्धालुओं की संख्या को सटीक रूप से ट्रैक करना मुश्किल होता है, क्योंकि लोग अलग-अलग समय पर आते-जाते रहते हैं।

महाकुंभ की इस अभूतपूर्व भव्यता ने भले ही नया भीड़ रिकॉर्ड न बनाया हो, लेकिन यह आयोजन भक्ति, श्रद्धा और भारतीय संस्कृति की अद्भुत मिसाल के रूप में इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments