नई दिल्ली: हाल ही में पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि मल्होत्रा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मिली थीं और इस आंदोलन में शामिल भी हुई थीं। लेकिन क्या यह फोटो असली है?
सच्चाई यह है कि वायरल फोटो पूरी तरह से नकली है और इसे जनता को गुमराह करने के उद्देश्य से एडिट किया गया है। असल तस्वीर में राहुल गांधी के साथ जो महिला हैं, वो भाजपा विधायक अदिति सिंह (रायबरेली, उत्तर प्रदेश) हैं, जो उस समय कांग्रेस में थीं। इस फोटो को किसी ने एडिट कर अदिति सिंह की जगह ज्योति मल्होत्रा का चेहरा जोड़ दिया।
पुरानी फोटो का गलत इस्तेमाल:
एक और वायरल फोटो में एक महिला राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान केरल में मिलती दिख रही है। सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि यह महिला ज्योति मल्होत्रा हैं, लेकिन वास्तविकता में यह फोटो राहुल गांधी ने खुद 18 सितंबर 2022 को फेसबुक पर पोस्ट की थी, और इसका मल्होत्रा से कोई संबंध नहीं है।
राजनीतिक साजिश या फेक न्यूज फैक्ट्री?
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने इन फर्जी तस्वीरों को लेकर सख्त नाराजगी जताई है और कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा,
“इस देशद्रोही ने जासूस की फोटो राहुल गांधी के साथ जोड़ दी है, जबकि असली फोटो में BJP विधायक अदिति सिंह हैं। यूपी पुलिस को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए।”
मूर्खतापूर्ण जासूसी और डिजिटल छेड़छाड़:
गौरतलब है कि ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ जासूसी के आरोप बेहद गंभीर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी ‘नकली राजनीतिक पहुंच’ दिखाने की कोशिशें अब हास्यास्पद बनती जा रही हैं। कहीं न कहीं ये दर्शाता है कि यह “जासूस” बहुत चतुर नहीं रही, जो इतनी आसानी से पकड़ में आ गई और अब एडिट की गई फोटोज़ के जरिए चर्चा में बनी हुई है।
सपा के साथ भी फर्जी फोटो:
अखिलेश यादव और डिंपल यादव की एक असली तस्वीर को भी एडिट करके ज्योति मल्होत्रा के साथ जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। ऐसा लगता है जैसे हर पार्टी के नेता के साथ उनकी फर्जी फोटो बनाना एक ट्रेंड बन गया है।