ठेका मजदूरों के प्रति प्रबंधन की शोषण एवं तानाशाही नीति के खिलाफ क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (हिंद मजदूर सभा) ने लिया आंदोलन का निर्णय
बोकारो : सेल/ बोकारो इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं कोक केमिकल्स विभाग के सुदर्शन कैंटीन में ठेका मजदूरों के प्रति प्रबंधन की शोषण एवं तानाशाही नीति के खिलाफ क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (हिंद मजदूर सभा) ने विशाल मीटिंग किया। मीटिंग को सम्बोधित करते हुए संघ के महामन्त्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्य करने वाले ठेका मजदूरों के हितो और अधिकारों की रक्षा की जिम्मेदारी बोकारो प्रबंधन की है,वो अपनी जवाबदेही से बच नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोक-ओवन के मुख्य महाप्रबंधक ने वचन दिया था कि कोक-ओवन का कोई भी ठेका मजदूर मेडिकल जाँच के कारण काम से बाहर नहीं निकाला जाएगा।मगर ऐसा लगता है कि इनकी कथनी और करनी में विरोधाभास है। सिंह ने कहा कि बैट्री नं 04 में एक मजदूर को मेडिकल अनफिट किया गया है। 13 जुलाई तक उसका गेट पास है अगर 13 जुलाई तक उस मजदूर को नवीकृत गेट पास नहीं दिया गया तो 14 जुलाई से कोक-ओवन का धुआँ अनिश्चितकाल के लिए बन्द होगा। प्रबंधन का हमेशा से प्रयास रहा है कि डमी युनियन के सहारे मजदूरों की एकता को तोड़कर शोषण की नीति को फलीभूत करते रहें।
इनका प्रयास सिर्फ इतना रहता है कि कैसे नित् नए-नए प्रयोग कर मजदूरों का शोषण किया जा सके। महामंत्री ने कहा कि प्रबंधन को हम अंतिम चेतावनी देते हैं कि अपनी नीति में सुधार करे अगर एक भी मजदूर को काम से निकाला गया तो सिर्फ कोक-ओवन हीं नहीं पूरे प्लांट के ठेका मजदूर आर-पार की लड़ाई को बाध्य होंगें। मीटिंग को सिंह के अलावे आर के सिंह, शशिभूषण, जुम्मन खान, चन्द्र प्रकाश कुमार ,टुनटुन सिंह, राजेश तिवारी,जितेन्द्र उपाध्याय, नवीन तिवारी,हरेराम सिंह, अभय शर्मा,धर्मेंद्र पंडित, आनंद कुमार आदि ने संबोधित किया.