Friday 26th of December 2025 01:51:19 AM
HomeBreaking Newsसंत जेवियर्स स्कूल के पूर्व छात्र सह एथलीट का निधन, प्राचार्य समेत...

संत जेवियर्स स्कूल के पूर्व छात्र सह एथलीट का निधन, प्राचार्य समेत होक्सा ने दी श्रद्धांजलि

उज्ज्वल दुनिया संवाददाता/ अजय निराला

हजारीबाग। हजारीबाग संत जेवियर्स स्कूल के 1994 बैच के छात्र और अपने समय के बेहरतीन एथलीट पंकज मनी वर्मा अब इस दुनिया में नहीं रहे। स्थानीय क्षितिज अस्पताल में शुक्रवार को सांस की गति रूक जाने से उनका निधन हो गया। वे बिहार के गया में जज्बा बोर्डिंग स्कूल में वाईस प्रिंसिपल के रूप में पदस्थापित थे।

पंकज मनी वर्मा की फाइल तस्वीर
पंकज मनी वर्मा की फाइल तस्वीर

उनका भरा पूरा परिवार है। उनके निधन पर संत जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य फादर रोसनर खलखो और अन्य स्टाफ ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। हजारीबाग ओल्ड जवेरियन एसोसिएशन (होक्सा) ने भी शोक जताया।

भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं पंकज
भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं पंकज

होक्सा के अध्यक्ष रीको वर्मा, उपाध्यक्ष धीरज जैन, सचिव राहुल जैन, उप सचिव सुमन जायसवाल, कोषाध्यक्ष सुनील वर्मा, प्रवक्ता विजय जैन, नीलकमल, सुगातो घोष, अनिकेत सेठी, संजीव बक्शी, तारिक अनवर, राजीव सेठ, इजराहूल हक, विकास कुमार, प्रकाश राज, मनीष चंद्रा, सुबोध जैन, राज प्रकाश, नीरज आदि ने गहरी संवेदना जताई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments