Sunday 19th of October 2025 11:52:28 AM
HomeBreaking Newsरांची: एनोस एक्का के एयरपोर्ट रोड वाले बंगले में ईडी ने अपना...

रांची: एनोस एक्का के एयरपोर्ट रोड वाले बंगले में ईडी ने अपना दफ्तर खोला

1502/बी, एयर पोर्ट रोड, हीनू, रांची अब ईडी का नया दफ्तर होगा
1502/बी, एयर पोर्ट रोड, हीनू, रांची अब ईडी का नया दफ्तर होगा

पूर्व मंत्री एनोस एक्का का रांची के हीनू स्थित आवास प्रवर्तन निदेशालय का झारखंड मुख्यालय बन गया है। अब प्लॉट नंबर 1502/बी, एयर पोर्ट रोड, हीनू ईडी का नया दफ्तर होगा। इस प्लॉट की कीमत 64 लाख 63 हजार है। इसके निर्माण में 1 करोड़ 58 लाख 87 हजार रुपये का खर्च आया है। आपको बता दें कि ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में इस आवास पर कब्जा किया था। अब यह 2 करोड़ 23 लाख 50 हजार की संपत्ति है।

एनोस एक्का की पत्नी मेनन एक्का के नाम पर था बंगला 

पिछले विधानसभा चुनाव में झापा पार्टी के टिकट पर लड़ी थी मेनन एक्का
पिछले विधानसभा चुनाव में झापा पार्टी के टिकट पर लड़ी थी मेनन एक्का

प्रवर्तन निदेशालय ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में 28 सितंबर 2018 को इस बंगले के अलावा एनोस एक्का के चार अन्य ठिकानों पर भी पूर्ण रूप से कब्जा किया था। मनी लांड्रिंग के मामले में जब्त यह बंगला एनोस एक्का की पत्नी मेनन एक्का के नाम पर था। इस बंगले की कीमत 2 करोड़, 23 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है। इसमें प्लॉट की कीमत 64 लाख 63 हजार रुपये तथा निर्माण खर्च 1 करोड़, 58 लाख, 87 हजार रुपये है।

रांची के हरिओम टावर और श्रीराम रेजीडेंसी वाला फ्लैट भी ईडी के कब्ज़े में 

कोलेबिरा के पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री एनोस एक्का के जिन अन्य संपत्तियों पर ईडी ने 28 सितंबर 2018 कब्जा किया था उनमे, हरिओम टावर व श्रीराम रेजीडेंसी का एक-एक फ्लैट तथा सिरमटोली व ओरमांझी की जमीन भी शामिल है । हर संपत्ति को ईडी ने सरकारी संपत्ति घोषित करते हुए नोटिस चस्पा कर दिया था। कुछ फ्लैटों में किराएदार रह रहे थे, जिन्हें ईडी ने शीघ्र खाली करने का आदेश भी दिया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments