
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनपर रांची के अरगोड़ा थाने में एक आदिवासी युवती से यौन शोषण का मामला दर्ज था ।
देर रात आगरा- दिल्ली हाई वे से हुई गिरफ्तारी
सूत्रों के अनुसार सुनील तिवारी को रात करीब साढ़े 10 बजे आगरा- दिल्ली हाइवे पर इटावा के पास से गिरफ्तार किया गया। वे आगरा से दिल्ली की ओर जा रहे थे । इटावा से ठीक पहले एक ढाबे के पास से उनकी गिरफ्तारी हुई है ।
न तो अरगोड़ा थाना, न ही धुर्वा थाना कर रहे थे पुष्टि
जैसे ही सुनील तिवारी की गिरफ्तारी की खबर आई हमने सबसे पहले रांची के धुर्वा और अरगोड़ा थाने से संपर्क किया, लेकिन दोनों ने गिरफ्तारी की बात से इनकार किया है। लिहाजा ये आशंका जताई जा रही है कि उन्हें स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया होगा जो लगातार उनके ठिकाने का पता लगाने की कोशिश कर रही थी । हालांकि पुलिस की ओर से अब भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है।
अब आगे क्या?
गिरफ्तारी के बाद सुनील तिवारी की मुश्किलें बढ सकती हैं। 16 अगस्त को उनके खिलाफ आदिवासी युवती ने अरगोड़ा थाने में यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एफ आई आर दर्ज कराया था। सुनील तिवारी ने इस मामले को लेकर अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था । वहीं रांची के अरगोड़ा थाने में ही बाल श्रम से जुड़े एक मामले को लेकर भी सुनील तिवारी पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद से ही वह फरार चल रहे थे ।

